Tin tức Hàn Quốc

InĐóng

सियोल सांगदो चर्च में नए मन्दिर के उद्घाटन के लिए आराधना

  • Quốc gia | गांगनाम जुंगबु
  • Ngày | 20/11/2012
सियोल सांगदो चर्च में नए मन्दिर के उद्घाटन के लिए आराधना

सियोल सांगदो चर्च नामक एक नया मन्दिर का निर्माण पूरा हो गया जिसकी सदस्यों ने एक मन होकर आकांक्षा की. 20 नवंबर को दोपहर 2.30 बजे, सुहानी धूप के दिन में, सभी सदस्य हर्ष और आह्लाद से भर गए और परमेश्वर की भूरपूर आशीष पाते हुए नए मन्दिर के उद्घाटन के लिए आराधना की.

ⓒ 2012 WATV
माता, जिन्होंने इस समारोह में भाग लिया, सदस्यों से यह कहा कि वे स्वर्गीय पिता से धन्यवाद की प्रार्थना करें जिन्होंने ऐसे दिव्य व अनुग्रहपूर्ण मन्दिर के निर्माण की अनुमति दी हैं, और उन्हें दिलासा दिया जो नए मन्दिर के स्थापित होने तक लंबे समय से सुसमाचार के कार्य के लिए संघर्ष किया. माता ने यह निवेदन किया कि वे हर संभव तरीके से एक दूसरे की देखभाल करें और पवित्र आत्मा की आशीष बहुतायत से पाकर इस नए मन्दिर को अच्छे फलों से भर दें और पूरे संसार में ज्योति देने वाली कलीसिया बने.

प्रधान पादरी किम जू–चिअल ने यह कहकर आशा जताई कि सियोल सांगदो चर्च परमेश्वर से अधिक पुरस्कार पाए. और कहा, "बाइबल केवल स्वर्गीय पिता नहीं, पर स्वर्गीय माता के बारे में साक्षी देती है. स्वर्ग ऐसी जगह है जहां पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर हैं.(प्रक 22:17, मत 6:9, गल 4:26, उत 1:26-27) हम, जो यरूशलेम माता की संतान हैं, 300 सैनिकों के समान, जिन्होंने घड़ों को तोड़ डाला और हाथ में मशालें लीं, दुनिया में माता परमेश्वर के बारे में सत्य न जानकर अंधेरे में रहने वाले सात अरब लोगों को माता परमेश्वर की महिमा की ज्योति प्रकट करेंगे." (यश 60:1-12, 20-22)

ⓒ 2012 WATV
सियोल सांगदो चर्च तीन मंजिली इमारत है और सियोल दोंगजाक सांगदो शहर में स्थित है. यहां बड़ा चैपल, छोटा चैपल, दृश्य-श्रव्य कक्ष, प्रशिक्षण कक्ष, शिशु कक्ष, विश्राम कक्ष, औपचारिक भेंट-कक्ष आदि विभिन्न सुविधाएं हैं. चर्च आवासीय क्षेत्र में है जिसके आसपास मेट्रो स्टेशन और बाजार है, इसलिए नागरिकों का आना जाना लगा रहता है. जैसे ही सदस्यों ने नए मन्दिर में आए, उन्होंने मन्दिर को सजाया और साफ-सफाई अभियान चलाया. वे माता परमेश्वर का प्रचार करने में लगे रहते हैं. आसपास के व्यापारियों का कहना है कि चर्च के सदस्य शिष्टचारी हैं, और चर्च का निर्माण होने के बाद जगह बहुत साफ सुथरी बन गई है.

चर्च के सदस्यों ने आंखों में आंसू भरकर कहा, "इतना बढ़िया सिय्योन स्थापित हुआ है. हमारे लिए यह सपने जैसा ही है." और उन्होंने परमेश्वर के प्रति, जिन्होंने नए मन्दिर के निर्माण की अनुमति दी है, आभार प्रकट किया, और संकल्प किया कि वे स्वर्गीय परिवार वालों को ढूंढ़कर परमेश्वर को उनके अनुग्रह का प्रतिदान देंगे.

ⓒ 2012 WATV